UP संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आवेदन प्रक्रिया Application फॉर्म डाउनलोड
UP संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2020-21 | रविदास शिक्षा सहायता योजना एप्लीकेशन फॉर्म | Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana In Hindi
हमें पता है की वर्तमान समय में पूरा देश संकटकाल से गुजर रहा है, ऐसी स्थिति में पूरा देश कई पेरेशानिओं का सामना कर रहा है | और इस समय खासकर के गरीब, श्रमिक और किसान वर्ग और भी अधिक मुसीबतों का सामना कर रहा है | ऐसे कठिन समय में गरीब और मजदूर वर्ग अपने बच्चों के पढाई या उच्च शिक्षा देने में असमर्थ या बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है |
आर्थिक मंदी के कारण मजदूर/श्रमिक अपने बच्चों के लिए आगे की पढाई या उच्च शिक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है |
इन्ही सभी परेशानियो को दूर करने के लिए और गरीब किसान ,श्रमिक/मजदूर वर्ग का आर्थिक सहायता करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने “संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2020” का शुभारम्भ किया है |
UP संत रविदास सिक्षा सहायता योजना 2020 में उत्तर प्रदेश के आम नागरिक, गरीब, मजदूर/श्रमिक वर्ग के बच्चों को स्कालरशिप दिया जायेगा जिससे वे अपने आगे की पढाई या उच्च शिक्षा के लिए आवेदन बिना किसी रुकावट के कर सकते है |
नमस्ते दोस्तों आज हम आपको हमारे इस लेख के माध्यम से संत रविदास शिक्षा योजना 2020 के बारे में बताएँगे की इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है ,आवेदन प्रक्रिया, पात्रता आदि | तो हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिये और इसे ध्यानपूर्वक पढ़िए |
संतरविदासशिक्षायोजना 2020(परिचय)
अभी के समय को देखते हुए उत्तर प्रदेश के श्रमिक विभाग ने श्रमिक/मजदूर वर्ग के बच्चो के पढाई के लिए मजदूर दिवस पर वित्तीय सहायता या परेशानियो को दूर करने के लिए इस योजना का प्रारंभ किया है | इस योजना के तहत अपने पढाई या उच्च शिक्षा के लिए श्रमिक वर्ग के बच्चो को छात्रवित्ति दिया जायेगा | जिससे छात्र बिना किसी रुकावट या बाधा के अपने पढाई जारी कर सके और उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके | इस योजना के तहत श्रमीक/मजदूर वर्ग के बच्चों को प्रोत्साहित किया जायेगा शिक्षा के प्रति और उन्हें स्कालरशिप दिया जायेगा |
संत रविदास शिक्षा योजना के अंतर्गत छात्रों को सभी कक्षाओं में 60% या उससे ज्यादा अंक लाना होगा |
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना का लाभ कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक और साथ ही स्नातक, स्नात्तकोत्तर तक | और राजकीय ITI व राजकीय पालीटेक्निक तक के लिए दिया जायेगा |
UP संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2020 का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य है की उत्तर प्रदेश के श्रमीक/गरीब वर्ग के बच्चो को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन करना और उनको आर्थिक सहायता प्रदान करना है | ताकि सभी बच्चे पहली कक्षा से लेकर स्नातक या उच्च शिक्षा तक बिना किसी बाधा के शिक्षा ग्रहण कर सके |
इस योजना में छात्रों को 100 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का आर्थिक सहायता दिया जाएगा | बिना किसी रुकावट के शिक्षा ग्रहण करने से प्रदेश की शिक्षा स्तर का दर बढेगा, बेरोजगारी दर घटेगी तथा रोजगार मिलने लगेगा | यही संत रविदास सिक्षा सहायता योजना का उद्देश्य है |
UP संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2020 में स्कालरशिप अब यूनिवर्सिटी तक
इस योजना के अंतर्गत छात्रों को केवल स्कालरशिप 1 से 12 कक्षा तक ही लाभ मिलता था | किन्तु अब यूपी सरकार ने इस Up संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2020 के लाभ को यूनिवर्सिटी तक पंहुचा दिया | अब यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे बच्चे भी इस योजना का लाभ ले सकते है |
UP संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2020 का हाइलाइट्स
योजना का नाम | संत रविदास शिक्षा सहायता योजना |
किस ने लांच किया | उत्तर प्रदेश सरकार |
उद्देश्य | विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना। |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के श्रमिक माता पिता के बच्चे। |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
साल | 2020 |
UP संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2020 में आवेदन प्रक्रिया
जिस छात्र को इस योजना में आवेदन करना है वो इस योजना से जुड़े ऑफिसियल साईट में जाकर आवेदन कर सकते है | इस योजना में आवेदन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते है | इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है | किन्तु ध्यान रहे जो छात्र उत्तर प्रदेश सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान में ही अध्ययन कर रहे है वही इस योजना में आवेदन कर सकते है और लाभ उठा सकते है | अन्यथा इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है |
जो छात्र संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहता है वो इस योजना का आवेदन फार्म लेकर, इसमें मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को अटैच कर अपने निकटतम श्रम कार्यालय या जिला मुख्यालय के कार्यलय में या विकास अधिकारी कार्यालय में अपने प्रिंसिपल से प्रमाणित कराकर आवेदन को जमा करें |
संत रविदास शिक्षा सहयता योजना 2020 के अंतर्गत आर्थिक सहायती राशी | |
पाठ्यक्रमों के नाम | सहायता राशि |
कक्षा 1 से 5 तक | ₹100 प्रतिमाह |
कक्षा 6 से 8 तक | ₹150 प्रतिमाह |
कक्षा 9 से 10 तक | ₹200 प्रतिमाह |
कक्षा 11 और 12 | ₹250 प्रतिमाह |
आईटीआई एवं समक्ष परीक्षण से संबंधित पाठ्यक्रम के लिए | ₹500 प्रतिमाह |
पॉलिटेक्निक एवं समक्ष पाठ्यक्रमों के लिए | ₹800 प्रतिमाह |
इंजीनियरिंग एवं समक्ष पाठ्यक्रमों के लिए | ₹3000 प्रतिमाह |
मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए | ₹5000 प्रतिमाह |

UP संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2020 के लिए पात्रता या लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लाभार्थी में निन्म पात्रता होना चाहिए:-
- इस योजना में लाभ लेने के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते है जो केंद्र या up सरकार से मान्यतात प्राप्त संस्था से पढ़ रहा हो |
- इसके लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवाशी होना चाहिए |
- आवेदक श्रमिक/मजदूर वर्ग से होना चाहिए |
- इस योजोना में वाही आवेदन कर सकते है जिनके माता-पिता बोर्ड में पंजीकृत निर्माण कामगार हो |
- इस योजना में आवेदक की आवेदन करने की अधिकतम आयु 25 वर्ष है |
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में एक परिवार से केवल दो हो सदश्य इस योजना में आवेदन कर सकते है |
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का मिनिमम 60% होना चाहिए | तथा वह प्रधानाचार्य से प्रमाणित होना चाहिए |
- इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब लाभार्थी किसी अन्य से योजना से छात्र वृत्ति न मिलता हो |
UP संत रविदाश शिक्षा सहायता योजना 2020 में क्या-क्या विशेषताएं है
- इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के श्रमिक/मजदूर वर्ग के बच्चो को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दिया जायेगा |
- इस योजना के तहत छात्रों को 100 रुपये से लेकर 5000 हजार रुपये तक आर्थिक सहायता दिया जायेगा |
- इंजीनियरिंग, स्नाकोत्तर, व मेडिकल की पढाई कर रहे छात्रों को 8000 हजार रुपये तथा किसी विषय में खोज कर रहे विद्यार्थी को प्रतिमाह 12000 रुपये दिया जायेगा | इसके लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है |
- इस योजना के अंतर्गत छात्रों को स्कालरशिप तिमाही के आधार पर वितरण किया जायेगा |
- इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदक का माता पिता यूपी का स्थाई निवाशी तथा बोर्ड पर पंजीकृत श्रमिक वर्ग का होना चाहिए |
- इसके अंतर्गत पहली स्कालरशिप क़िस्त का वितरण कक्षा में प्रवेश लेने पर दिया जायेगा |
- इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आवेदक हर साल पास हो, यदि किसी कक्षा में फ़ैल हो जाता है तो इस योजना का लाभ नही उठा पाएंगे |
- मेडिकल कर रहे छात्र इस योजना लाभ तभी उठा सकते है जब किसी सरकरी चिकित्सा कालेज में अध्ययन कर रहा हो |
- इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र केंद्र या यूपी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या कालेज में अध्यनरत हो |
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु प्रतिवर्ष 1 जुलाई को 25 वर्ष से कम हो |
- आवेदक यूपी का निवाशी हो |
UP संत रविदाश शिक्षा सहायता योजना 2020 के लिय डॉक्यूमेंट रिक्वायरमेंट
इस योजना में आवेदन करने के लिए निन्मलिखित दस्तावेज की आवश्यकता है:-
- आवेदक का अधर कार्ड (Aadhar Card)|
- आवेदक का मार्कशीट (Marksheet)|
- लाभार्थी का स्कूल प्रमाण पत्र (School Certificate)|
- धन राशी के लिए लाभार्थी का बैंक अकाउंट का विविरण (Baink Pass Book)|
- छात्र का पासपोर्ट साइज़ फोटो (Photo)|
- अभिभावकों की श्रमिक कार्ड (Shramik Card)|
- लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र |
- निवास प्रमाण पत्र |
- मोबाइल नंबर |
- आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए |
हेल्पलाइन नंबर
आज हमने इस लेख के जरिये यूपी संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2020 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर दिए है | यदि आपको इस योजना से जुड़े और भी अधिक जानकरी प्राप्त करनी हो या इस योजना से जुड़े आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है |
हेल्पलाइन नंबर :-18001805412
One thought on “{New Scheme} UP संत रविदास शिक्षा सहायता योजना Sant Ravidash Shiksha Sahayata Yojana 2020-21”