प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 की नई लिस्ट कैसे देखें, प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट |
इस पोस्ट में हम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का सम्पूर्ण information देंगे इसमें आप अपना नाम किस तरह से देख सकते है तथा अपना application का status bhi किस तरह से देखेंगे उसको बताया जायेगा अतः इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक से पढ़िएगा |
जिस भी व्यक्ति ने अपना आवेदन 2021 Pradhan Mantri Gramin Awas Yojna list में दिया है तथा इसकी सुंची आने का प्रतीक्षा कर रहे है वे अपनी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है इसके लिए आपको इसकी ऑफिसिल वेबसाइट में जाना होगा जहाँ से आप इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021
इस साल 2021 में जिन भी व्यक्ति की लिस्ट आएगी उन लाभान्वित के नाम जल्दी ही प्रसारित की जायेगी इस नये सुंची के अनुसार उनको चुना गया है जो इसके पात्र है तथा जीनका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में जिनका नाम आएगा वही किसान या ग्रामीण इसका लाभ लेकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लिए धन प्राप्त करेंगे और ग्रामीण अपनी आई हुई लिस्ट में ग्रामीण का विवरण और बैंक की जानकारी देख सकेंगे | PMAY-G की नयी लिस्ट में आपको अपनी सम्पूर्ण जानकारी मिल जायेगी अतः आप अपना status वहां जाके देख सकते है |
योजना की जानकारी – मोदी जी की योजना
इसकी जानकारी ग्रामीण निचे दिए गए तरीको से कर सकते है:-
- PMAY-G लिस्ट रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा
- PMAY-G लिस्ट प्राथमिक सर्च द्वारा
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना | |
संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
योजना आरंभ की तिथि | वर्ष 2015 |
ऑनलाइन आवेदन की तिथि | Available Now |
योजना का प्रकार | Central Govt. Scheme |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
लाभार्थी | SECC-2011 Beneficiary |
उद्देश्य | House For all |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
pradhan mantri aawas yojna list में ग्रामीण का चयन कैसे होता है ?
- इस योजना में उन्ही लोगो का चयन किया जाता है जो secc 2011 के आंकड़े में जिनका आवास न होने वाले पैरामीटर के अनुसार ही चयन किया जायेगा उसके बाद गाँव के सभा द्वारा उनको मान्यता दी जाएगी |
- pradhan mantri aawas yojna list के अनुसार उन ग्रामीणों का चयन BPL LIST के जगह पर SECC2011 के आकंड़ो के तहत बिना घर वाले परिवार या 1-2 कच्चा दिवार और कच्ची छत है उन झोपड़ियो में रहने वालो का किया जाएगा |
- योग्य ग्रामीण में से सबसे पहले ST, SC और अल्पसंख्यक OBC जैसे हर श्रेणी के परिवारों, एक या दो कच्चे कक्ष के अनुसार प्राथमिकता दी जायेगी |
- pradhan mantri aawas yojna के तहत ST, SC और OBC में ऐसी हर श्रेणी वाले परिवार जिनके पास पक्की एक या दो कमरों के मकान है उनको प्राथमिकता नही डी जायेगी |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
इस स्कीम के अनुसार गाँव जैसे क्षेत्रो में कमजोर मजदूर वर्ग के व्यक्तियों के खुद का पक्का मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार धन की सहायता उपलब्ध कर रही है और छोटे घरों को सीमेंटेड बनाने में भी भारत सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जा रही है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत गाँव क्षेत्रो में रहने वाले जो आर्थिक स्थिति के साथ गुजर रहे है उन कमजोर परिवारों को भारत सरकार घर बनाने के लिए एक लाख बीस हजार रूपये और पहाड़ी क्षेत्रो में एक लाख तीस हजार रूपये की सहायता मुहैय्या करा रही है |
pradhan mantri aawas yojna से भारत सरकार का उद्देश्य 2022 तक जो भी इच्छुक ग्रामीण है उनको लगभग एक करोड़ पक्का घर बनाएगी इस योजना के अनुसार 2011 की जनसँख्या गणना के तहत लाभार्थी ग्रामीण का चयन किया जायेगा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के साथ मिलके ग्रामीण क्षेत्र जो गाँव में रहते है जो अपना पक्का घर नही बना सकते उनको पक्का घर बनाने के लिए डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट के जमा खाते में ट्रान्सफर कर दी जायेगी जिसके फलस्वरूप आप अपना पक्का घर बनाने का सपना पूरा कर सकते है |
pradhan mantri aawas yojna list तथा लागत
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 1,30,075 रूपये लागत के साथ 1 करोड़ पक्के मकान बनाया जाएगा जिसका पूरा खर्चा केंद्र सरकार और राज्य सरकार देगी जिसमे 60 प्रतिशत लागत केंद्र सरकार देगी तथा 40 प्रतिशत लागत राज्य सरकार देगी पूर्व की ओर की राज्यों और पहाड़ी क्षेत्र के राज्यों जिसमे हिमांचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के लिए 90 प्रतिशत केंद्र सरकार तथा 10 प्रतिशत राज्य सरकार लागत देगी pradhan mantri aawas yojna के अंतर्गत केंद्र शासित राज्यों का पूरा लागत केंद्र सरकार ही देगी |
इस योजना में केंद्र सरकार का सम्पूर्ण लागत 81 हजार 975 करोड़ रूपये आएगी जिसमे 60 हजार केवल बजट के सहायता से पूरी की जायेगी और शेष धनराशी 21 ,975 करोड़ रूपये की पूर्ति राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास से लोन लेकर पूर्ण की जायेगी जिसका पुनः शोधन 2022 के बजट अनुसार करेंगे |
कितने दिन के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का कर्ज मिलता है ?
इस योजना के लिए अधिकतम 30 वर्षो के लिए आपको लोन प्रदान किया जाता है और आपको आपकी उम्र 65 वर्ष होने से पहले इस लोन का भुगतान करना होता है अगर आप इस लोन को 30 वर्ष से पहले भी चुकाना चाहते है तो वे चूका सकते है इसमें कोई नियम कानून नही है |
प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र कौन है ?
मुख्यतः निम्न श्रेणी के लोग इस योजना का लाभ खुशी से ले सकते है –
- कम आय वाले लोग इस योजना को ले सकते है |
- मध्यम आय वर्ग-1 में आने वाले
- मध्यम आय वर्ग-2 में आने वाले
- महिलाएं (जो किसी भी धर्म की हो सकती है) |
- आर्थिक रूप से कमोर है |
- ST,SC और OBC
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य
- इस योजन के अंतर्गत ग्रामीण मनरेगा से अकुशल श्रम के 90/95 ग्रामीण दिवस का हक़दार है |
- जो भी इच्छुक ग्रामीण है उसको 70 हजार तक का वित्त पाने की सुविधा दी जाती है, जिसकी सारी निगरानी डी.एल.बी.सी और एस.एल.बी.सी. की सहायता से की जायेगी |
- यूनिट मदद की लागत केंद्र और राज्य सरकार के मध्य 60:40 और पहाड़ी राज्यों के लिए 90:10 के हिस्सेदारी के साथ की जानी है |
- घर के आकार को 20-25 वर्गमीटर तक स्वच्छ किचन के लिए जगह को बढ़ा कर डी जा रही है |
- इसकी मदद राशी 70 हजार से 2 लाख तक बढ़ा दी गयी है और पहाड़ी राज्यों जहाँ मकान बनाना कठिन है वहां 75 हजार से बढ़ाकर 1.30 लाख रूपये कर डी गयी है |
- जो भी ग्रामीण परिवार जो टूटे-फूटे मकानों में रह रहे है उनके 100 करोड़ परिवारों के कच्चे घर को पक्के मकान में कवर करना है |
इस योजना के अन्तर्गत होने वाले लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार ने टैक्स में भी बहुत सी छुट प्रदान की है जो आप निचे डी गयी लिस्ट के माध्यम से देख सकते है –
- सेक्शन 80EE – जो व्यक्ति पहली बार घर खरीद रहे है वे प्रत्येक वर्ष 50 हजार तक का कर रिलीफ ले सकते है |
- सेक्शन 80EEA – अगर आपकी प्रॉपर्टी लक्जरी आवास की सुंची में आती है तो आपको 150000 तक का इंटरेस्ट हर साल चुकाने इनकम टैक्स में छुट मिलेगी |
- SEC 80C – यदि होम लोन के मेन मूल्य के भुगतान पर आयकर में 1.5 लाख तक की छुट मिलेगी |
- SEC 24b – गृह ऋण के ब्याज के भुगतान पर 2 लाख तक का आयकर में छुट प्रतिवर्ष प्राप्त कर सकते है |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अवयव
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के चार अवयव है जो निचे दी गयी है –
- अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप – इस योजना के अन्तर्गत केंद्र सरकार के साथ आर्थिक रूप से विकलांग परिवारों को 1.50 लाख की धन राशी घर खरीदने या बनाने के लिए दी जायेगी |
- लाभार्थियों के नेतृत्व में व्यक्तिगत भवन निर्माण और संवर्द्धन – इस योजना के तहत सरकार के द्वारा घर बनाने के लिए या उसका संवर्धन करने के लिए 1.50 की राशि प्रदान की जायेगी |
- स्वस्थानी मलिन बस्ती में पुनर्विकास – इसके अंतर्गत झोपडी में रहने वाले परिवारों को सरकार के द्वारा मकान का निर्माण या उपलब्ध कराया जाएगा जो सरकार निजी संस्था से जुड़कर सरकार संसाधन के रूप में प्लाट के साथ झोपडी में रहने वाले बस्तियों को पुनर्निवास करेगी |
- क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना – इस योजना के तहत गृह ऋण के ब्याज दरो पर सरकार द्वारा अनुदान प्रदान की जायेगी यह अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग निर्धारित की गयी है |
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए योग्यता
इस योजना के तहत महिला मुखिया परिवार तथा ऐसे परिवार जिनमे 16 से 59 वर्ष की उम्र का कोई वयस्क सदस्य नही होना चाहिए तथा ऐसे परिवार जिसमे 25 वर्ष से अधिक उम्र का कोई शिक्षित सदस्य नही होना चाहिए कोई भी सदस्य जो शारीरिक रूप से सक्षम न हो और निशक्त जन हो | वे परिवार जो मजदूरी करते है तथा जिनकी कोई भूमि या संपत्ति न हो और साथ ही साथ वे जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख के अन्दर होनी चाहिए |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज
जो व्यक्ति नौकरी या मजदूरी कर रहे है :–
- आय का प्रमाण
- संपत्ति का प्रमाण
- पहचान का प्रमाण
बिजनेस करने वालो के लिए :-
- आय का प्रमाण
- व्यापार के पते का प्रमाण
pradhanmantri आवास योजना सुंची कैसे देखे ?
कैसे देखे pradhanmantri ग्रामीण आवास योजना लिस्ट ?
जो ग्रामीण/व्यक्ति अपना नाम आवास योजना में ढूँढना चाहते है वे निचे दी गयी सारी जानकारी को विस्तार पूर्वक देख सकते है –
- सबसे पहले व्यक्ति को pradhanmantri gramin awas yojna के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |

- उसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर उसके homepage पर स्टेकहोल्डर का आप्शन दिखाई देगा |
- स्टेकहोल्डर में जाने के बाद IAY/PMAY-G पर क्लिक करना होता है |

- जब आप उस आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नयी विंडो आवश्यक विवरण के साथ दिखाई देगी जो अपने आप ओपन हो जाएगी |
- यदि आप रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ऑनलाइन PMAY-G list की जाँच करना चाहते है तो रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान करे और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते है |
- यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नही है तो एडवांस search option पर क्लिक करके अपना सभी जरुरी डिटेल दे दें yojna का प्रकार चयन करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दे |

pradhanmantri gramin आवास योजना ब्याज दर गणना कैसे करे ?
इस योजना के तहत भारत देश के जो भी आर्थिक स्थिति से अक्षम है घर बनाने के लिए तथा अपना घर बनाना चाहते है लेकिन आपके पास पैसे नही होने के कारण घर नही बना पा रहे है तो आप 6 लाख का लोन सालाना 6 प्रतिशत की ब्याज दर से ले सकते है |
यदि आपको अपना घर बनाने के लिए ज्यादा पैसो की जरुरत है तो अतिरिक्त रकम से आम ब्याज दर से आप लोन ले सकते है देश के कोई भी व्यक्ति जो अपने गृह ऋण की रकम और ब्याज दर की गणना करना चाहते है तो वह ऑनलाइन वेबसाइट में जाकर EMI की गणना कर सकते है |
इसके लिए निम्न बिन्दुयों का अनुसरण करे-
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है, अधिकारिक वेबसाइट खुल जाने के पश्चात् homepage खुलेगा |
- इस पृष्ठ पर आपको सब्सिडी कैलकुलेटर का आप्शन दिखाई देगा आपको उस आप्शन पर क्लिक करना होगा उसको क्लिक करने के बाद लोन का अमाउंट, लोन का समय, ब्याज दर आदि डालने पर सब्सिडी के रकम के बारे में जानकारी मिल जायेगी |
SECC फॅमिली मेम्बर्स डिटेल कैसे देखे ?
सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा उसके बाद आपको एक homepage खुला हुआ दिखाई देगा इस होम page पर आपको stakeहोल्डर का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प में से SECC family members डिटेल के विकल्प को चुनना होना आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अगला विंडो खुल जाएगा इसमें अपना राज्य चयन करना होगा और PMAYID भरनी पड़ती है |

इसके बाद आपको गेट फॅमिली members detail के बटन पर क्लिक करना होता है उसके बाद आसानी से उसकी पूरी details दिख जायेगी |
भुगतान की स्थिति को कैसे जांचे ?
सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के बाद एक homepage खुलेगा इस homepage पर आपको AWASSOFT का आप्शन दिखाई देगा आपको उस विकल्प में से FTO TRACKING के आप्शन पर क्लिक करना होगा विकल्प को क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और page खुल जाएगा |

आपको उस page पर अपना FTO पासवर्ड या PFMS ID भरनी रहती है उसके बाद कैप्चा कोड आने के पश्चात् सबमिट बटन पर क्लिक करना है |
pradhanmantri gramin awas yojna mobile application kaise डाउनलोड करें ?
इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर homepage के ऊपर दायें भाग में GOOGLE PLAY का आप्शन दिखाई देगा उसको क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला page फिर से खुलेगा इस page पर awas app इंस्टाल कर सकते है जैसा निचे चित्र में दिखाई दे रहा है |

ई-पेमेंट करने का प्रोसेस
सबसे पहले आपको pradhanmantri awas yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर homepage खुलने पर आपको AWASSOFT के लिंक में क्लिक करने के पश्चात् आपको epayment के आप्शन पर click करना रहता है उसके बाद आपको अपना mobile number डालकर लॉग इन करना होता है इसके बाद आप payment method सेलेक्ट करके प्रोसेस देख सकते है |

Feedback देने का प्रोसेस
सबसे पहले आपको awas योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जाने के बाद आपको homepage दिखाई देगा जिसके राईट साइड के तरफ दिए गये वेबसाइट लिंक को दबाना होगा इसके बाद आपको Feedback के आप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके परिणाम स्वरुप एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम नम्बर इमेल देकर सबमिट कर सकते है इस तरह से आप अपना मत वहां दे सकते है |

पब्लिक ग्रीवेंस चेक करने की प्रक्रिया कैसे करे ?
- इसके लिए सबसे पहले आपको pradhanmantri gramin awas yojna के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उसके homepage के राईट साइड पर एक लिंक दिया हुआ रहता है उसे क्लिक करने पर पब्लिक ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना होता है |

- उसे क्लिक करने के पश्चात एक नयी वेबसाइट खुलेंगी उसके बाद ग्रीवेंस के विकल्प को क्लिक करना होता है |
उसके बाद आपको व्यू status के लिंक पर क्लिक करना होता है उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और mobile number तथा इमेल आई डी के साथ security code भरकर सबमिट करना रहता है |

जिसके बाद आपको अपना ग्रीवेंस status आपके कम्पुटर स्क्रीन दिखाई देगी |
हेल्पलाइन नंबर
इस लेख में आपको aawas योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गयी है यदि आपको कोई भी परेशानी हो रही हो तो आप निचे दी गयी हेल्प लाइन नम्बरों में डायल कर अपनी परेशानी साझा कर सकते है वहां आपको अपनी समस्या का निवारण अवश्य मिल जाएगा निचे दी गयी जानकारी और सम्पर्क नंबर को आप सेव कर सकते है |

- Toll Free Number- 1800116446
- Email- support-pmayg@gov.in
2 thoughts on “{PM Modiji} प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की नयी लिस्ट संशोधित सुंची 2021”