jamabandi punjab | फर्द ऑनलाइन जमाबंदी कॉपी
अब भूलेख जमीन रिकार्ड्स को पंजाब के अन्दर हम जमाबंदी ( jamabandi punjab ) भी कहते है या फर्द भी बोलते है तो जमाबंदी या फर्द निकालने के लिए पहले के टाइम में आपको लोकल तहसीलों में जाना होता था पटवारी के सामने एक application देनी होती थी तब जाके आपको एक authorized जमाबंदी की कॉपी मिलती थी
लेकिन अब सरकार के नेशनल लैंड रिकार्ड्स मोबिलाइजेशन प्रोग्राम के तहत सारे लैंड रिकार्ड्स को डिजिटल किया जा रहा है सारे स्टेट में पंजाब में भी मैक्सिमम लैंड रिकार्ड्स को डिजिटाइज़ किया जा चूका है और अब ऑनलाइन अपनी किसी भी जमीन की details निकाल सकते है तो आप किस तरीके से किसी भी जमीन की जमाबंदी निकाल सकते है ? किस तरह से आप उसकी कॉपी निकाल सकते है ऑनलाइन |
यदि आप पंजाब में रहते है और आपको अपना जमीन खरीदना या बेचना है तो आपको ये लैंड रिकार्ड्स details निकलना बहुत ही जरुरी हो जाता है लैंड रिकार्ड्स डिटेल में आपको exactly पता चल जाता है की कौन उस जमीन का मालिक है, उस लैंड का टोटल एरिया कितना है और साथ ही में वह किस तरीके की जमीन है ये भी आपको पता चल जाता है,
- MP शिक्षा पोर्टल: MP Shiksha Portal ऑनलाइन एप्लीकेशन
- UP किसान कल्याण मिशन 2021: कृषि मेला ऑनलाइन एप्लीकेशन
- बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना 2021: Bihar Baadh Rahat Sahayata Scheme
- महा शरद पोर्टल महाराष्ट्र ऑनलाइन पंजीयन :2021 Maha Sharad Portal Maharashtr Online Registration
- बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन :2021 | Bihar Ration Card Online Application
वो एग्रीकल्चरल लैंड है भी की नही है कहीं वो रस्ते की जमीन तो नही है जो आपको बेचीं जा रही है या कहीं वो ग्राम पंचायत की लैंड तो नही है कोई वो बंजर जमीन तो नही है ये सारी details आपको मिल जायेंगी और इस तरीके से आप धोखे से बच सकते है जो आपके साथ हो सकता है अगर आप वो लैंड details ठीक तरह से चेक नही किये है तो | jamabandi punjab
पंजाब सरकार की वेबसाइट थोड़ा स्लो चलती है तो अगर आप अपना लैंड रिकार्ड्स ना एक्सेस कर पाए अपना लैंड रिकार्ड्स ऑनलाइन तो आप लोकल तहसील ऑफिस में जाके authorized कॉपी जरुर निकाल सकते है |
भूलेख PB फर्द ऑनलाइन जमाबंदी कॉपी online कैसे चेक करे ? How to check jamabandi punjab
- पंजाब में आपको अपनी जमीन की details निकालने के लिए सबसे पहले आपको google में जाके PLRS search करना है यह PUNJAB LAND RECORDS SOCIETY की अधिकारिक वेबसाइट है यहाँ से आपको सारे लैंड रिकार्ड्स मिल जायेंगे जो जमाबंदी की नक़ल कहते है | jamabandi punjab
- PLRS.ORG.IN में क्लिक करने के बाद आपको सामने homepage दिखाई देगा |

- जहाँ से जाके आपको फर्द (fard) में क्लिक करना होगा |
- फर्द FARD PUNJAB में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी विंडो खुल जायेगी अगर आपको अंग्रेजी भाषा समझ में नही आती तो कोने में भाषा चुनाव करने का विकल्प रहता है आप वहां जाके पंजाबी भाषा सेलेक्ट कर सकते है |
- वहां जाके सबसे पहले आपको district select कर लेना है |
- उसके बाद आपको tehsil select कर लेना है |
- उसके बाद अपना village select कर लेना है |
- वहां में जो date है वो auto selected रहता है उसको आपको कुछ नही करना है |

- search को क्लिक करने के बाद आपको चार option दिखाई देगा जो निचे चित्र में है |

jamabandi nakal kaise nikale ?
- यदि आपको जमाबंदी की रिपोर्ट चाहिए तो आप jamabandi में क्लिक कर सकते है
- आपको four option दिखाई देंगे |
- आप अपना jamabandi owner के नाम से search कर सकते है |
- दूसरा option khewat number से search कर सकते है |
- तीसरा khasra number से search कर सकते है |
- चौथा khatouni number से search कर सकते है |
कोई भी एक option को search करेंगे तो आपको सारी jamabandi की records की details pdf के रूप में आ जायेंगी |

jamabandi nakal के लाभ |
- आपको owner की पूरी details मिल जायेंगी
- आपका कितना exact area है वो पता चल जाएगा
- खसरा नंबर और khewat नंबर भी मिल जाएगा
- आपको पता चल जाएगा की वो प्रोपर्टी गिरवी तो नही है
- अगर आप नयी जमीन खरीदना चाहते है तो आपको बता चल जाएगा की कोई claim है की नही जिससे आप जमीन खरीद रहे है वो असली मालिक है की नही है इस तरीके से आप अपनी सारी लैंड रिकार्ड्स check कर सकते है |
jamabandi का use क्या है ?
- online jamabandi केवल information के purpose से होता है ये legally valid नही होते है इन्हें आप as evidence court में produce नही कर सकते |
- अगर आपको authorized copy chahiye जो official हो तो आपको revenue department tehsil office से एक application देके निकलवाना होगा |
यदि आप जमीन खरीद रहे है कही भी तो आपको सबसे पहले sale deed करना होगा उसके बाद आपको land का mutation कराना होगा कई बार sale deed करने के बाद आप अपना नाम mutation करना भूल जाते है जिससे जो आपकी जमीन बेचीं है वो उस जमीन को दुबारा बेच सकते है ऐसे froud से बचने के लिए जमीन का mutation कराना बहुत ही जरुरी है |
3 thoughts on “{भूलेख के बारे में}new jamabandi punjab | PLRS पंजाब लैंड रिकार्ड्स | भूलेख PB, फर्द ऑनलाइन जमाबंदी कॉपी |”